Director’s Message
We are living in exciting times of human history where the knowledge is a click away or touch can open the entire world for you, and where the elders are learning from the younger ones; imparting knowledge has become a challenging task. Furthermore, technological advancement and disruptions are making the knowledge world more competitive which is making our (educators’) job more challenging.
Every student strives hard to overcome the challenges that he or she faces. Morphing a raw talent into a problem-solving machine requires persistent effort and perseverance. VICS has always endeavored to simplify knowledge for the students so that they may develop the necessary expertise to crack competitive exams and equip themselves with the necessary skills to be a leader in their respective fields. Our job is to provide them with the necessary tools and methods to achieve their end.
VICS is born out of a strong will and urge to introduce innovative tools and techniques in the field of education. We have a dream that our students shall make highly competent and skilled professional leaders of the future.
हम मानव इतिहास के ऐसे रोमांचक दौर में जी रहे है जहाँ पर ज्ञान केवल एक क्लिक पर उपलब्ध है एवं आपके एक स्पर्श से ज्ञान की पूरी दुनिया आपके सामने खुल जाती है; और जहां पर बड़े छोटों से सीख रहे है। ऐसे समय में ज्ञान प्रदान करना बहुत ही चुनोतीपूर्ण कार्य है। इसके साथ ही तकनीक में होने वाले विकास एवं बाधाएं ज्ञान की दुनिया को और ज्यादा चुनौतीपूर्ण बनाते है जो हम शिक्षकों को कार्य को और भी चुनौतीपूर्ण बनाता है।
हर छात्र अपने सामने आने वाली चुनौतियों पर विजय पाने के लिए प्रयासरत रहता है। एक साधारण छात्र को अपनी चुनौतियों से निपटने के लायक बनाने के लिए निरंतर प्रयास एवं लगन की जरुरत होती है। VICS संस्थान हमेशा प्रयासरत रहा है कि ज्ञान को इतना सरल बनाया जाये कि हमारे छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल जरुरी निपुणता हासिल कर सकें एवं अपने क्षेत्र में लीडर बनने के लिए जरुरी कला हासिल कर सके। हमारा कार्य छात्रों के जरुरी साधन एवं तरीके प्रदान करना है ताकि वो अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकें।
VICS संस्थान का जन्म शिक्षा जगत में नए साधनो एवं तरीकों से परिचित करवाने की गहरी इच्छाशक्ति एवं प्रेरणा से हुआ है। हमारा सपना है कि हमारे छात्र भविष्य के बहुत ही दक्ष एवं निपुण पेशेवर लीडर हों।
Comments